Home News फ्लोरिडा में चर्च के पास गोलीबारी, कम से कम दो लोगों की...

फ्लोरिडा में चर्च के पास गोलीबारी, कम से कम दो लोगों की मौत, दो घायल

31
0

फ्लोरिडा. अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित रिवेरा बीच पर शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को चर्च में अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान हुई शूटिंग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

रिवेरा बीच, वेस्ट पाम बीच का उपनगर है. रिवेरा बीच पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे के बाद विक्ट्री सिटी चर्च के बाहर हुई.

अखबार ‘द हिल’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि विक्ट्री सिटी चर्च में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में एक व्यस्क और 15 वर्षीय एक किशोर शामिल है. वहीं एक व्यस्क और एक किशोर को भी गोली लगी है, जिनका फिलहाल उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही पीड़ितों के नाम उजागर किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने करीब 13 गोलियां चलाईं. हमलावर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है.