Home Government Scheme 24 फरवरी से 1 अप्रैल तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, CAA...

24 फरवरी से 1 अप्रैल तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, CAA के खिलाफ आ सकता है प्रस्ताव

24
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से एक अप्रैल तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. प्रमुख सचिव चंद्रसेखार गंगराडे ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि 24 फ़रवरी से एक अप्रेल तक बजट सत्र होगा. सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. सत्र में सीएम भूपेश बघेल 2020-2021 का बजट प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कर सकती है. वहीं, सीएए को वापस लेने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया जा सकता है.