Home News अजीब संयोगः 10 ग्राम पंचायतों के 10 वार्ड पंच के उम्मीदवारों को...

अजीब संयोगः 10 ग्राम पंचायतों के 10 वार्ड पंच के उम्मीदवारों को मिले बराबर-बराबर वोट

35
0

चारामा, कांकेर।  पंचायत चुनाव में विकासखंड के 10 ग्राम पंचायतों के 10 वार्ड पंच पद के उम्मीदवारों को बराबर बराबर वोट मिले थे। जिससे जनपद पंचायत चारामा में रीटर्निग ऑफिसर दिव्या पोटाई, सहायक रीटर्निग ऑफिसर जीएस बढ़ाई द्वारा लॉट सिस्टम के माध्यम से पंचों का परिणाम निकाला गया।

इसमें ग्राम पंचायत कुर्रूभाट वार्ड क्रमांक नौ हेमलाल वट्टी, ग्राम पंचायत काटागांव वार्ड क्रमांक पांच अमिता सेवता, ग्राम पंचायत चारभाठा वार्ड क्रमांक नौ हिम्मत लाल सिन्हा, ग्राम पंचायत बारगरी वार्ड क्रमांक नौ आत्माराम सिन्हा, ग्राम पंचायत गोटीटोला वार्ड क्रमांक दो मन्नुराम, ग्राम पंचायत कोटतरा वार्ड क्रमांक छह रामबत्ती सेवता, ग्राम पंचायत आंवरी वार्ड क्रमांक छह गायत्री, ग्राम पंचायत भिरौद वार्ड क्रमांक सात मंशाराम, ग्राम पंचायत कसावाही वार्ड क्रमांक दो महेन्द्र कुमार मंडावी, ग्राम पंचायत हल्बा वार्ड क्रमांक 13 बाल कृष्णा ओट्टी को लॉट सिस्टम द्वारा विजयी घोषित किया गया।

मंगलवार को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नरहरपुर जनपद क्षेत्र के रिसेवाडा गांव में मतगणना के बाद एक ओर विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस निकाल रहे थे, तो दूसरी ओर कुछ असमाजिक तत्वों ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस जवानों पर ही हमला कर दिया। हमले में पुलिस के 2 जवान घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।