त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे के मतदान से ठीक पहले मतदान कर्मियों से बदसलूकी और मतपत्र लूट का मामला सामने आया है।
सागरपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार देर रात लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने मतदान कर्मियों से बदसलूकी और मतपत्र लूट लिए। इस घटना के बाद ग्रामीण और मतदान दल दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और और कलेक्टर वरिष्ठ अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ कर रहे हैं।
बहरहाल आरोपियों के बारे में पता नहीं चल पाया है। बता दें दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहे हैं।