दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। इस बीच भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग इन नेताओं पर कार्रवाई भी कर चुका है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं के बयान पर दुुख जताया है। इस बीच भाजपा भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। बता दें कि दिल्ली में 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है। 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।