आज Vasant Panchami है और इस खास मौके पर Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan का एक पुराना फोटो वायरल हो रहा है। एक फैन ने थ्रो बैक फोटो शेयर की है जिसमें अमिताभ बच्चन बेबी अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था और उस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार वसंत पंचमी थी। इस साल अभिषेक 44 साल के हो जाएंगे। यह पुरानी फोटो कई मायनों में खास है। सबसे पहली बात तो हॉस्पिटल में नन्हें से अभिषेक को अमिताभ प्यार से निहार रहे हैं और इस तस्वीर में अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में बेबी अभिषेक को इन्क्यूबेटर में लेटे हुए देखा जा सकता है। उनके आसपास अमिताभ, तेजी बच्चन और हॉस्पिटल का स्टाफ खड़ा है।
अमिताभ बच्चन ने फैन द्वारा शेयर किए गए फोटो को रीट्विट किया है। फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अभिषेक बच्चन वसंत पंचमी को पैदा हुए थे..हैप्पी बर्थ डे, अभिषेक बच्चन और हैप्पी वसंत पंचमी अमिताभ बच्चन।’ अमिताभ ने रीट्विट करते हुए लिखा, ‘हां’।