जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंगलवार दोपहर हुए एक हादसे में झुलसने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में सगे भाई थे। दोनों भाई घर के पास ही पैरावट में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लाेग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें 90 फीसदी जली हुई हालत में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आंगनबाड़ी जाने के लिए निकले दोनों भाई खेलने चले गए थे
- जानकारी के मुताबिक, भानपुरी क्षेत्र के टिकनपाल ग्राम पंतायत के आश्रित मोहल्ला पुजारी पारा निवासी भरत (3) और मधुसूदन (4) भाई मंगलवार दोपहर को आंगनबाड़ी जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान वे घर के पास रखे पैरावट में ही खेलने लग गए। इसी बीच अचानक पैरावट में आग लग गई। इस पर बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को पैरावट से बाहर निकाला गया।
- इस दौरान बच्चे गंभीर रूप से झुलस चुके थे। परिजन और स्थानीय लोग बच्चों को नजदीक के अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बुधवार सुबह दोनों बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे 90 फीसदी जली हुई हालत में अस्पताल लाए गए थे। सूचना मिलने पर डिमरापााल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। अभी पैरावट में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।