प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के छठे दिन दो अलग-अलग पालियों में बुधवार को 4 घंटे की ढील दी जाएगी। पहली पाली के तहत दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और फिर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में लोगों को खरीदारी की छूट दी जाएगी। इस दौरान दवाई, राशन, दूध, सब्जी इत्यादि की दुकाने खुले रहेंगी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि कर्फ्यू की अन्य शर्तें पहले की तरह होंगी। प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। इससे पहले सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील के बाद पुन: कर्फ्यू लागू कर दी गई। जिले में 23 जनवरी को सीएए के समर्थन में निकले जुलूस में पथराव के बाद बिगड़े हालात के बाद से जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सामान्य माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।
मंगलवार को गिरफ्तार पांच आरोपियों की आज कोर्ट में होगी पेशी
उधर, मंगलवार को घटना के पांचवें दिन कर्फ्यू में 1 मिनट के लिए भी ढील नहीं दी गई। वहीं, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक व्यक्ति के पोस्ट को ऐसा पाया गया, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता था। उस आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है और उस पर सांप्रदायिक भावना भड़काने के आरोप में कांड दर्ज किया गया है। चेतावनी के बाद आपत्तिजनक ट्विटर पोस्ट को हटा लिया गया है।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन आम लोगों से अपील करता है कि किसी भी पोस्ट के सत्यापन के बिना कोई भी पोस्ट या मैसेज नहीं करें। आईजी जिले में शांति बहाल को लेकर कैंप किए हैं। उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी चल रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आईजी आपरेशन, रेंज डीआईजी, पांच एसपी रैंक के अधिकारी, 15 डीएसपी रैंक के अधिकारी कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, रांची, लातेहार, गुमला सहित अन्य जिलों से पहुंचे जैप, रैफ, जगुआर, सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवानों द्वारा गली मुहल्लों में लगातार फ्लैग मार्च कर एक-एक लोगों पर नजर रखी जा रही है।
ड्रोन से भी रखी जा रही नजर
ड्रोन से शहर के विभिन्न गलियों व मुहल्लों पर नजर रखी जा रही है। जिले के चिन्हित वाले क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट व पुलिस की निगरानी में ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं, गठित एसआईटी टीम द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
रविवार को हुई थी हिंसा में घायल युवक की मौत
23 जनवरी को भड़की हिंसा में घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई थी। भगदड़ में गिरने से युवक की सिर पर गहरी चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक, रैली पर पथराव के बाद मची भगदड़ में गिरने से नीरज राम प्रजापति (40) का सिर पत्थर से टकरा गया था। वो किसी तरह घर पहुंचा जहां उसकी स्थिति खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया। यहां से उसे 24 जनवरी को रांची स्थित आर्किड अस्पताल भेजा गया। वहां से नीरज को 25 जनवरी की शाम को रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।