Home News Breaking : 4 ट्रैक्टर सहित 6 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग...

Breaking : 4 ट्रैक्टर सहित 6 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

35
0

बीजापुर। जिले के पुसगुड़ी गावं में नक्सलियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 6 वाहनों पर नक्सलियों ने आगजनी की। इसमें 4 ट्रैक्टर, एक जेसीबी समेत 6 वाहन जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण कार्य मे सभी वाहन लगे थे। मोदकपाल थाना प्रभारी ने पुष्टि की।