Home News पेड़ से टकराकर दो टुकडों में बंटी कार, तीन की मौके पर...

पेड़ से टकराकर दो टुकडों में बंटी कार, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

2
0

कोरिया. जिले के भांडी मोड़ के पास बुधवार देर रात एक कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में 3 लाेगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक जख्मी है। कार सवार युवक खाढ़ा इलाके से शराब के नशे में लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में सरईगहना इलाके के 20 वर्षीय सूरज विश्वकर्मा उर्फ पिंटू और 28 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा और पर्चा बस्ती के 18 साल के धन्नू रजवाड़े की मौत हो गई। सूरज कार चला रहा था, नशे में होने की वजह से गाड़ी को संभाला नहीं सका और हादसा का शिकार हो गया। पुलिस दुर्घटना में घायल परसराम राजवाड़े से भी पूछताछ कर रही है।