कवर्धा. जिले के दशरंगपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमरुवा में मंगलवार की देर रात एक कार में आग लग गई। कार सरपंच पद की महिला प्रत्याशी की थी। हादसे से महज 15 मिनट पहले ही वह कार से उतरीं थीं। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी गाड़ी से चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में जन संपर्क की रहीं थीं। सरपंच प्रत्याशी का नाम लता बाई है घटना के वक्त उसके पति मनीराम भी मौजूद थे। यह दोनों ग्राम चुचरूंगपुर के रहने वाले हैं।
चुनाव प्रचार के लिए तमरुवा पहुंची दंपति ने पंचायत भवन के सामने कार खड़ी की थी। कार के पास ही बैठकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे तभी बोनट के अंदर से लपटें उठनी शुरू हो गईं। आग बुझाने के लिए कुछ लोग पास ही मौजूद मोटर पंप की ओर दौड़े, लेकिन पंप बंद था। कार का डीजल टैंक में भी आग की चपेट में आ गया जिससे जोरदार धमाका हुआ और कार पूरी तरह से जल गई। दशरंगपुर के पुलिस चौकी प्रभारी मानसिंह ने बताया कि सरपंच प्रत्याशी ने किसी पर आशंका नहीं जताई है हम घटना की जांच कर रहे हैं।