श्रीनगर: तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”जुबेर अहमद ने बर्फ से एक कार बनाई है, जिसे श्रीनगर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक युवक ने बर्फ से बेहद ही शानदार कार बनाई है. इस वजह से वह सुर्खियों में बना हुआ है. इस कार को जम्मू-कश्मीर के जुबेर अहमद (Zubair Ahmad) ने बनाया है. कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के बाद से वहां की सड़कें बंद हैं . इसी बर्फ को देख अहमद को बर्फ की कार बनाने का आइडिया आया.
युवक द्वारा बनाई गई इस कार की तस्वीरों को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. एएनआई ने अहमद की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”जुबेर अहमद ने बर्फ से एक कार बनाई है, जिसे श्रीनगर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए अहमद ने कहा, मैं यह बचपन से कर रहा हूं. मैं बर्फ से कुछ भी बना सकता हूं. यहां तक कि ताज महल भी. मुझे केवल संसाधनों की जरूरत है. अहमद ने आगे कहा, मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता हूं, जिसे दुनिया देखे”.