Home News नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी...

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट के साथ धोखाधड़ी का मामला

20
0

कांकेर- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डिप्टी कमांडेंट के पुत्र के अस्पताल में भर्ती होने का झांसा देकर अज्ञात आरोपी ने धोखे से ऑनलाइन ट्राजेंक्शन कराया। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बीएसएफ की चौथी बटालियन में डिप्टी कमांडेट के पद पर पदस्थ राजपाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी की रात्रि लगभग नौ बजे फेसबुक मोबाइल मेसेंजर एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को मेरे परिचय का एक व्यक्ति बताता हुए मेरे पुत्र के अपोलो हास्पीटल में गंभीर अवस्था में भर्ती होने की बात बताई और उपचार के लिए 85000 रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। इस पर मेरे द्वारा 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन जब मैंने अपने परिचित को फोन कर पुछा तो उसने बताया कि वह घर पर है और अस्पताल में कोई भर्ती नहीं है। अज्ञात व्यक्ति ने मुझे झांसा देकर मेरे साथ धोखाधड़ी की। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।