चोरों के खिलाफ छेड़े गए धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने बाइक चोरी कर घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग आरोपित के साथ बाइक की खरीदारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना की टीम को आरोपियों के धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना नारायणपुर के दो बाइक चोरी प्रकरण में जाल बिछाकर तीन नाबालिग युवकों को पकड़ा। पूछताछ में दो मोटर सायकल सीजी 21 एफ 1904 सुपर स्पेलेण्डर एवं सीजी 21 बी 0794 की चोरी मुरियापारा व हर्राकोठीपारा से करना कबूल किया। एक अन्य व्यक्ति जगन्नाथ बघेल पिता भगतराम निवासी ग्राम बेनूर के पास विक्रय करना बताया गया। दोनों मोटर सायकल को जब्त किया गया है। थाना नारायणपुर में भादंवि की धारा 379, 34, 411, 379, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। नाबालिक अपचारी बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। उक्त प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, उप निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा, सउनि सीआर नरेटी, प्रआर जयलाल ध्रुव, सुरेन्द्र बघेल, रूपधर नायक, शंकर गोटा, सियाराम दुग्गा की भूमिका रही।