Home News एनटीपीसी माइंस एरिया में चोरों ने फ्लड लाइट की चोरी लाइजनिंग अफसर...

एनटीपीसी माइंस एरिया में चोरों ने फ्लड लाइट की चोरी लाइजनिंग अफसर ने दर्ज कराया रिपोर्ट

15
0

रायगढ़- घरघोड़ा अंचल में चोरो का इन दिनों बोल बाला है जिसमे अज्ञात चोर घर दुकान व खनन कर कोयला तस्करी करने में लगे हुए है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है। इसी क्रम में चोरो ने एनटीपीसी माइंस यार्ड के पास लगे माईन्स के ओबी डम्प में एलईडी बल्ब लगाया गया था। इस वारदात में एनटीपीसी कम्पनी को लगभग दस हजार की क्षति हुई है जिसे लेकर प्लांट के लाइजनिंग मैनेजर ने चोरी की रिपोर्ट घरघोड़ा थाने में दर्ज कराया है।घरघोड़ा पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार गुप्ता एसएस छतवाल कम्पनी प्रालि एनटीपीसी माईन्स रायकेरा में लाईजनिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है जिन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रविवार रात्रि करीब दो ढाई बजे कोई अज्ञात चोर लोग एल।ई।डी। फल्ड लाईट को चोरी कर रहे थे इस दौरान माइंस डम्प में ड्युटी में तैनात डम्प मेन के द्वारा चिल्लाने पर अज्ञात चोर लोग 200 वाट के 03, 100 वाट के 01, 50 वाट के 02 फल्ड लाईट तथा लगभग 70 मीटर लाईटिंग केबल कुल कीमती करीब 10,000 रुपये को चोरी करके लेकर भाग गये है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 200 वाट के 05 फल्ड लाईट, 100 वाट का 06 फल्ड लाईट और 400 वाट का एक सोडियम लाईट को भी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी किया जा चुका है जिसकी आज तक कोई भी सुराग नही मिल पाई है।

माइंस और रेलवे यार्ड बना चोरो का अड्डा

घरघोड़ा में कोयला तस्करी तो हावी है वही दूसरी तरफ असमाजिक गतिविधियों में शामिल चोर भी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए है। आलम यह है कि चोर कोयला माइंस व रेलवे साइडिंग में लगे कंट्रक्शन कार्य के उपकरणों व कई महंगी मशीन को भी चोरी कर ले जा चुके है लेकिन इन चोरी की केवल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर खाना पूर्ति करती है जिसका नतीजा यह है कि आज तक कोई भी चोर नही पकड़ाया है।

माइंस से फ्लड लाइट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमे जांच पड़ताल की जा रही है। संदिग्ध लोगों पर व आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं।