सीएम भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रियों के साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बजट को लेकर बैठक में सुझाव मांगा। सीएम ने सीआरपीएफ डीजी और राष्ट्रीय आंतरिक सलाहकार के विजय से मुलाकात पर कहा की सीआरपीएफ डीजी से सौजन्य मुलाकात थी।
बघेल ने सीएए के समर्थन भाजपा की रैली पर निशाना साधा। उनके मुताबिक भाजपा को पहले बताना चाहिये कि पीएम और एचएम में कौन झूठ बोल रहा हैं । सीएम बघेल ने मदनवाड़ा नक्सली हमले की न्यायिक जांच पर भी बयान दिया। सीएम ने कहा कि मदनवाड़ा में एसपी समेत 29 जवान शहीद हुए उसकी अभी तक जांच नहीं हुई है, जो लोग कुछ नहीं किए उन्हें गैलेंट्री अवार्ड मिल गया।
अपने बयान के दौरान मुख्यमंत्री ने जम्मू से गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह का कनेक्शन पुलवामा हमले से जोड़ा। उन्होंने कहा कि पुलवामा की जांच भी नहीं हुई। लेकिन पकड़े गए डीएसपी पर देश द्रोह का भी केस दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू में गिरफ्तार डीएसपी पुलवामा में पोस्टेड था।
सीएम बघेल ने मांग की है कि देश को बताना चाहिये, पीएम और एमएम में मतांतर चल रहा है। बयान अलग अलग हैं। ऐसे समय मे देविंदर का पकड़ा जाना संदेह पैदा करता है। जम्मू की पुलिस और एनआईए केंद्र के अधीन हैं। पुलिस कि जगह एनआईए को जांच सौंपना सवाल खड़ा करता है।