Home News Bike Riding : 11 राज्यों में की बाइक राइडिंग, ये संदेश देने...

Bike Riding : 11 राज्यों में की बाइक राइडिंग, ये संदेश देने के लिए 80 दिनों में किया 14000 किमी का सफर

27
0

मोनू गजभिये भिलाई । समाज सेवा का ऐसा जुनून की निकल पड़ी बाइक राइडिंग में…। पांच केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही 11 राज्यों में पहुंचकर ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने। कई बड़े शहरों में कार्यशाला भी लीं और बताया कि अगर हम जागरूक होंगे तो हर चार मिनट में देश में एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी।हम बात कर रहे हैं भिलाई निवासी फिजियोथैरिपिस्ट नम्रता सिंह की। नम्रता ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान बाइक राइडिंग का अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें बाइक राइडिंग का शौक रहा है। वे शुरुआत से ही समाज सेवा करना चाहती थी और अब उसे साकार करने में लग गईं हैं। सेक्टर-8 स्थित इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकंडरी स्कूली से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि आगे वे देशभर के सभी राज्यों में जाएंगी।

उनका यह नेशनल अवेयरनेस मिशन मार्च 2020 में समाप्त होगा। समाज सेवा का है शौक पहले वह बुजुर्गों के साथ ही दिव्यांग बच्चों की सेवा करती थीं। इसके बाद उन्होंने महिलाओं की भी सेवा करने का मन बनाया। उन्होंने चर्चा में बताया कि देशभर में ब्रेस्ट कैंसर से हर चार मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है।

ऐसे में अगर शुरुआती लक्षण की पहचान हो जाए और तुरंत इलाज शुरू कराने से किसी की भी मौत नहीं होगी। इसके लिए किसी तरह की हाईडोज व कीमोथैरेपी की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्होंने कहा कि उनका यह अवेयरनेस प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा।