शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार एनकाउंटर जिले के वाची इलाके में हो रहा है। सूत्रों के अनुसार आतंकी यहां एक घर में छिपे हुए हैंं, और फायरिंग कर रहे हैं। घर से भागने की कोशिश में ही तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
यह ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम द्वारा किया जा रहा है, मारे गए आतंकियों के नाम आदिल शेख और वसीम वानी है, तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आदिल शेख शोपियां का रहने वाला है और वह पिछले साल सितंबर में पीडीपी विधायक एजाज मीर के श्रीनगर स्थित घर से 8 हथियार लूटने के मामले में आरोपी है।
वहीं वसीम वानी भी शोपियां का रहने वाला है, ऐसा भी बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखते थे, सुरक्षाबलों को शोपियां के वाची इलाके में पुलिस स्टेशन के पास आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।