गांव दादरी तोए में चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम (ATM) को निशाना बनाते हुए पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी (Security Guard) को बंधक बनाया और बाद में 17 लाख रुपयों की चोरी (Theft) कर ली. चोरी की इस घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम मशीन के साथ लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को भी तोड़ दिए.
झज्जर. गांव दादरी तोए में चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम (ATM) को निशाना बनाते हुए पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी (Security Guard) को बंधक बनाया और बाद में 17 लाख रुपयों को चोरी (Theft) कर ली. चोरी की इस घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम मशीन के साथ लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को भी तोड़ दिया. पुलिस को जब चोरी की इस घटना की सूचना मिली तो झज्जर (Jhajjar) सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. एटीएम से रुपयों की चोरी की इस घटना को अंजाम देने वालों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है.
पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला
फिलहाल पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला है. बता दें कि झज्जर के गांव दादरी तोए में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है. यहां एक गार्ड की भी तैनाती की गई है, लेकिन चोरों ने पहले इस सिक्युरिटी गार्ड को बंधक बनाया और बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

एसएचओ राजेश कुमार ने चोरों को जल्द पकड़ लेने का दावा किया.
एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस को घटना से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन उन्होंने दावा कि जल्द ही इस चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. बता दें कि बीते दिन ही एटीएम मशीन में कैश डाला गया था.