छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बीजापुर से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खबर है कि बासागुड़ा टेकुलगुडम के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस की टीम ने मौके से तीन हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल मुठेभड़ जारी है। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बासागुड़ा टेकुलगुडम के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। वहीं, जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जवानों ने मौके से तीन नग हथियार भी बरामद की है।