Home News 17 मवेशियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, ले जाया जा...

17 मवेशियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, ले जाया जा रहा था…

17
0

दुलदुला थाना क्षेत्र से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को तस्करी करते गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मवेशियों को झारखंड ले जाया जा रहा था। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मवेशियों को किस काम के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दरअसल दुलदुला थाना पुलिस को लंबे समय से मवेशियों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को भी पुलिस को सूत्रों के हवाले जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 17 मवेशी भी आरोपी के पास से बरामद किया है।