छत्तीसगढ़ पुलिस ने 36 लोगों की हत्या करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल में छुपे हुए थे। वहीं मुखबिर से दोनों की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा पुलिस ने दबोच लिया।
बता दें कि बेमेतरा पुलिस 2 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं इस मामले में पता चला है कि आरोपी ने अब तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कुल 36 हत्याएं कर चुका है। दोनों आरोपी कुछ और लोगों की हत्या करने का प्लान बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ट्रक को लूटने के बाद ड्राइवर और क्लीनर की हत्या कर देते थे। इसके बाद शव को दफनाकर दूसरे राज्य फरार हो जाते थे। छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ और बड़े वारदात का खुलासा हो सकता है।