Home News छत्तीसगढ़ : प्रदेश में सात हजार 352 मक्का उत्पादक किसान पंजीकृत…

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में सात हजार 352 मक्का उत्पादक किसान पंजीकृत…

108
0

प्रदेश में सात हजार 352 किसानों ने मक्का बेचने के लिए पंजीयन कराया है। राज्य में कुल 21 जिलों के मक्का उत्पादक किसानों ने पंजीयन कराया है। सबसे ज्यादा कोण्डागांव जिले के दो हजार 385 किसानों ने पंजीयन कराया है। कांकेर जिले के एक हजार 932 किसानों ने पंजीयन कराया है। इसी प्रकार बस्तर जिले के 431, नारायणपुर जिले 176, सुकमा 36, रायगढ़ 115, बालोद 14, बेमेतरा 33, दुर्ग 25, राजनांदगांव 550, धमतरी 65, गरियाबंद 895, महासमुंद 04, बलरामपुर 65, जशपुर जिले के 276, कोरिया 21, सरगुजा 215, सूरजपुर 91 एवं कबीरधाम, बलौदाबाजार और रायपुर जिले के एक-एक किसानों ने मक्का बेचने के लिए पंजीयन कराया।