पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 25वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 11वें स्थापना दिवस पर पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में पतंजलि महिला योग समिति छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी जया मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में वृहद निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान योग समिति के जिला प्रभारी राजेंद्र साहू शामिल हुए। अध्यक्षता पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी मनोज सोनी ने की।
शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित महराष्ट्र प्रांत के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. खगेंद्र येडे ने विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। सर्वप्रथम चिकित्सक डॉ. येडे एवं डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा तथा शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी, भारत माता, स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन अर्चन किया। शिविर में 70 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच की गई तथा शिविर में अपना इलाज कराने आए सभी 271 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. येडे एवं डॉ. शर्मा ने उनके लिए उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या के विषय में विस्तार से बताते हुए इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। डॉ. येडे ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की जब तक हम तन और मन दोनों से स्वस्थ नहीं होंगे हम अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं कह सकते। तन और मन की विस्तृत चिकित्सा का वर्णन केवल आयुर्वेद में ही है, इसलिए बिना आयुर्वेद के संपूर्ण आरोग्य की प्राप्ति असंभव है। शिविर में रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास का व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रशिक्षण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक राजेंद्र साहू, मनोज सोनी, अश्विनी सिंह राजपूत, इंद्रनारायण जायसवाल, राजेश प्रजापति एवं सीए अनंत केजरीवाल ने दिया। शिविर में धर्मेंद्र सिंह यादव, संजय कूर्मवंशी, विनोद गुप्ता, सीए अनंत केजरीवाल के अलावा अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, नेत्रनंदन साहू, चक्रपाणि पांडेय, सुधीर सक्सेना, शिव जायसवाल, अभय तिवारी, संतु साहू, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, बाबा कंवर एवं प्रेम साहू ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना योगदान दिया ।