Home News अम्ल से भरा बीकर गर्म करते समय फूटा , दसवीं के बच्चे...

अम्ल से भरा बीकर गर्म करते समय फूटा , दसवीं के बच्चे चोटिल…

41
0

प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल करते स्कूल के कुछ बच्चे उस वक्त चोटिल हो गए, जब एसिड से भरा कांच का जार अचानक फूट गया। बच्चे अपने रसायन शिक्षक के साथ ही थे, जब वे दो रसायनों का मिश्रण कर उसे गर्म कर रहे थे। ज्यादा गर्म हो जाने के कारण जार फूट गया और यह घटना हो गई। हादसे में दसवीं कक्षा के चार बच्चों को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है।

यह घटना पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में संचालित सेंट विंसेंट पैलोटी हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार की है। यहां के रसायन की प्रयोगशाला में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राएं अपने रसायन शिक्षक के साथ प्रैक्टिकल कर रहे थे। प्रयोगशाला में लैब अटेंडेंट भी मौजूद होने की बात कही जा रही। इस दौरान वे अपने विद्यार्थियों को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल व जिंक का मिश्रण बनाना सिखा रहे थे, जिसे गर्म किया जा रहा था। अपेक्षा के अधिक गर्म हो जाने के कारण बीकर में मिश्रण को गर्म किया जा रहा था, वह अचानक फट गया और इस हादसे में अम्ल के छिटकने व कांच के टुकड़े लगने से लैब में मौजूद दसवीं के चार विद्यार्थी चोटिल हो गए। स्कूल के प्राचार्य संजीव खाखा का कहना है कि बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाकर चिकित्सा एवं उपचार उपलब्ध कराया गया और सभी सकुशल हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने भी जांच की बात कही है।

सेंट विंसेंट पैलोटी स्कूल के लैब रूम में प्रैक्टिकल के दौरान जार के टूटने से हुई घटना की जानकारी मिली है। मामले को संज्ञान में लिया गया है, जिसमें आगे जांच कार्रवाई की जाएगी।