नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. बहिष्कार के संबंध में बचेली-भांसी इलाके में पर्चे भी मिले हैं. ट्रेन रूट पर नक्सलियों ने ट्रेन चालक को पोस्टर भी थमा दिया. पोस्टर थमाकर ट्रेन चालक को बोले कि ये पोस्टर एसपी तक पहुँचाना है. साथ ही ट्रेन चालक के वॉकी-टॉकी भी लूट लिए. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.



