बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच को मुखबिरी के संदेह में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिकागांव निवासी पूर्व सरपंच बोटी लेकाम कल शाम अपने घर से बाहर निकला था, इसी दौरान नक्सलियों ने उसे पुलिस मुखबिरी के संदेह में गोली मार दी। घायल का पूर्व सरपंच को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।