कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री के.ड़ी कुंजाम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019 के निर्वाचन में विकासखंड उसूर के लिए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया हैए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी को अपने अधिकार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के जानकारी संबंधित तहसीलदार से प्राप्त कर वनों का भौतिक सत्यापन कर दिनांक 30 दिसंबर 2019 तक संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराएंगे। जिसमें विकासखंड उसूर अंतर्गत सेक्टर क्रमांक.1 संकनपल्ली के लिए सेक्टर अधिकारी श्री सत्यम पूनम खंड शिक्षा अधिकारी उसूर को संकनपल्ली 1ए सकनपल्ली 2ए सेक्टर क्रमांक . 2 मुरकीनार के लिए श्री कोटेश्वर चापड़ी वन क्षेत्रपाल अधिकारी को पुसगुडी , मुरकीनार 1 , मुरकीनार 2 , नुकनपाल, चेरामंगी एवं चेरकडोडी, सेक्टर क्रमांक -3 इलमिडी के लिए श्री डॉ. लक्ष्मण ठाकुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर को लंकापल्ली , इलमिडी 1, इलमिडी 2, सेमलडोडी 1, सेमलडोडी 2, एंगपल्ली 1, एंगपल्ली 2, सेक्टर क्रमांक-4 आवापल्ली के लिए श्री यशवंत साहू उप अभियंता छ.ग.ग्रा.स.वि.अभिकरण आवापल्ली को चिन्ताकोन्टा 1, चिन्ताकोन्टा 2, आवापल्ली 1, आवापल्ली 2, आवापल्ली 3 , मुरदण्डा 1, मुरदण्डा 2, मुरदण्डा 3, सेक्टर क्रमांक-5 हीरापुर के लिए श्री दामोदार यालम मत्स्य निरीक्षक आवापल्ली हीरापुर 1 , हीरापुर 2, मल्लेपल्ली 1, मल्लेपल्ली 2, लिंगागिरी, गगनपल्ली 1, गगनपल्ली 2, सेक्टर क्रमांक-6 बासागुडा के लिए श्री रैमनदास झाड़ी खण्ड स्त्रोत समन्वयक विकासखण्ड उसूर को बासागुडा, कोरसागुडा, चिपुरभटटी , पुसबाका,चिन्नागेलूर 1, चिन्नागेलुर 1, कोण्डापल्ली 1, कोण्डापल्ली 2 , तर्रेम 1, तर्रेम 2, सेक्टर क्रमांक-7 तिम्मापुर के लिए श्री गणेश राम उईके कृषि विस्तार अधिकारी उसूर को तिम्मापुर 1, तिम्मापुर 2, फुतकेल, पोलमपल्ली 1, पोलमपल्ली 2, सेक्टर क्रमांक-8 उसूर के लिए श्री ए.एल.नेताम वरिष्ठ कृषि अधिकारी उसूर को उसूर 1, उसूर 2, गलगम 1, गलगम 2, नेलाकांकेर 1, नेलाकांकेर 2, मलेमपेन्टा, सेक्टर क्रमांक-9 मारुढबाका के लिए श्री सुरेन्द्र कुमार मर्सकोले स.वि.वि.अधिकारी जनपद पंचायत उसूर मारुढबाका 1, मारुढबाका 2, पुजारीकांकेर 1, पुजारीकांकेर 2, सेक्टर क्रमांक-10 पामेड़ के लिए श्री मनोज बघेल वनपरिक्षेत्र अधिकारी पामेड को पामेड 1, पामेड 2, कंचाल , पालागुडा 1, पालागुडा 2, एवं सेक्टर क्रमांक-11 धरमारम के लिए श्री विष्णु कुमार नाग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को धरमारम , जारपल्ली उडतामल्ला 1, उडतामल्ला 2 , उडतामल्ला 3 , दारेली 1, दारेली 2, को मतदान केन्द्र हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में सेक्टर अधिकारी श्री बी.एस.नागेश प्राचार्य शा.उ.मा.वि. इलमिडी, श्री सैय्यद मीर प्रभारी हाई स्कूल मुरकीनार , श्री लुपेश कुमार उप अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर , श्री पी.एस.तंवर उप अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर एवं श्री गिरधर लाल लहरी उप अभियंता छ.ग.ग्रा.सकृवि.अभिकरण को रिजर्व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।