छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुए और आज मतों की गिनती हो रही है। बैलेट पेपर के जरिए चुनाव हुए हैं और वोटों की गिनती का पहला चरण अभी चल रहा है। इसी बीच जांजगीर-चांपा से प्रदेश के पहले पार्षद के निर्वाचन की जानकारी आ रही है। सारागांव के वार्ड क्रमांक 3 में पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नगर पंचायत सारागांव में वार्ड क्रमांक 3 की प्रत्याशी सरिता सिदार निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। इसके कारण वहां इस वार्ड की मतगणना नहीं होगी। उनके निर्वाचन की अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
नगर पालिका जांजगीर-नैला की मतगणना पालीटेक्निक कालेज पेण्ड्री में हो रही है। यहां मतगणना के लिए दो कक्ष बनाए गए हैं। कक्ष क्रमांक एक में वार्ड एक से 12 तक के मतों की गिनती हो रही है, वहीं कक्ष क्रमांक दो में वार्ड क्रमांक 13 से 25 तक के वोटों की गिनती हो रही है। नगर पालिका जांजगीर-नैला की मतगणना पालीटेक्निक कालेज पेण्ड्री में हो रही है। यहां मतगणना के लिए दो कक्ष हैं। कक्ष क्रमांक एक में वार्ड एक से 12 तक के मतों की गिनती हो रही है, वहीं कक्ष क्रमांक दो में वार्ड क्रमांक 13 से 25 तक के वोटों की गिनती चल रही है। इसी तरह के जिले के अन्य मतदान केंद्रों में भी वोटों की गिनती का काम जारी है। जैसे-जैसे वोटों की गिनती का काम आगे बढ़ रहा है, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं।
कहां कितने प्रत्याशी
नगरीय निकाय वार्ड प्रत्याशी
जांजगीर-नैला 2575
चांपा 27108
अकलतरा 2070
सक्ती 1863
खरौद 1574
शिवरीनारायण 1562
बलौदा 1544
नया बाराद्वार 1557
अड़भार 1558
राहौद 1550
नवागढ़ 1556
सारागांव 1454
जैजैपुर 1561
चंद्रपुर 1543
डभरा 1560
कुल 254935