Home News झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में JMM गठबंधन को बहुमत, BJP...

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में JMM गठबंधन को बहुमत, BJP 28 सीटों पर आगे…

10
0

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे. सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो चुकी है. महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. आज के नतीजे आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि जनता की परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल.

23 दिसम्बर 2019, 11:44 बजे

रांची में तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सीपी सिंह को 16643 वोट औरजेएमएम के महुआ मांझी को 6064 वोट मिले हैं. सीपी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 10579 वोटों से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 11:43 बजे

सिसई विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम 9320 वोट से आगे. गुमला विधानसभा पर चौथे राउंड में जेएमएम 4596 वोट से आगे. बिशुनपर में तीसरे राउंड में बीजेपी 121 वोट से आगे.

23 दिसम्बर 2019, 10:57 बजे

गांडेय विधानसभा- बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा 2000 वोट से आगे चल रहे हैं.
गिरिडीह विधानसभा- बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाबादी 400 वोट से आगे चल रहे हैं.
जमुआ विधानसभा- बीजेपी के केदार हाजरा 703 वोट से आगे चल रहे हैं.
डुमरी विधानसभा- जेएमएम के जगरनाथ महतो 737 वोट से आगे चल रहे हैं.
बगोदर विधानसभा- भाकपा माले के बिनोद सिंह 1418 वोट से आगे चल रहे हैं.
धनवार विधानसभा- झाविमो के बाबूलाल मरांडी 2808 मतों से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 10:50 बजे

चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. 27 सीटों पर बीजेपी और 43 सीटों पर जेएमएम गठबंधन को बढ़त मिली है. 43 में 25 पर जेएमएम, 13 पर कांग्रेस और 5 सीटों पर आरजेडी को बढ़त मिली है.

23 दिसम्बर 2019, 10:47 बजे

जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर को बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में रही जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास को अभी तक 8212 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को 6763 मत मिले हैं. रघुवर दास 1449 वोट से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 10:39 बजे

दुमका विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की लुईस मरांडी जेएमएम के हेमंत सोरेन से 8357 मतों से आगे चल रही हैं.

23 दिसम्बर 2019, 10:19 बजे

23 दिसम्बर 2019, 10:16 बजे

देवघर के सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के रणधीर सिंह 4186 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, जेवीएम उदय शंकर सिंह को 2654 मिले हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी से 1532 मतों से पीछे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 10:13 बजे

गढ़वा विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी से दूसरे राउंड में 2038 वोट से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:59 बजे

कांके से बीजेपी के समरी लाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा से आगे चल रहे हैं. समरी लाल को 5841 वोट मिले हैं. जबकि सुरेश बैठा को 3528 वोट.

23 दिसम्बर 2019, 09:58 बजे

गिरिडीह विधानसभा सीट से भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह 2800 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के नागेंद्र महतो हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:43 बजे

चतरा के सिमरिया विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. जेवीएम को 2907, आजसू को 1268, बीजेपी को 1238 और कांग्रेस 879 मत मिले हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:37 बजे

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त मिली है. 6 पर आजसू, 4 पर जेवीएण और चार पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:29 बजे

हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उमाशंकर अकेला बीजेपी प्रत्याशी मनोज यादव से पहले राउंड में 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:25 बजे

पाकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के आलमगीर आलम दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी आगे. दूसरे स्थान पर बीजेपी के दानियल किस्कू हैं. वहीं, महेशपुर विधानसभा में जेएमएम के प्रो स्टीफन मरांडी आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:17 बजे

हज़ारीबाग सदर से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जैसवाल 3543 मतों से कांग्रेस के आरसी मेहता से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:13 बजे

राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार को 2333 वोट और बीजेपी के अनंत ओझा को 3736 मत मिले हैं. बीजेपी के अनंत ओझा 1403 वोट से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:09 बजे

बरहेट विधानसभा में जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन को 3998 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 3334 वोट मिले हैं. वहीं, बोरियो विधानसभा में अब तक जेएमएम को 3629 और बीजेपी को 2166 वोट मिले हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:06 बजे

बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता सिंह लगभग 2000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण से आगे चल रही हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:03 बजे

गढ़वा विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 2734 वोट और जेएमएम कैंडिडेट को 4840 मत मिले हैं.

23 दिसम्बर 2019, 09:01 बजे

बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष 664 वोट से आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 08:58 बजे

देवघर के सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कृषि मंत्री रणधीर सिंह पोस्टल बैलट गिनती में आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 08:51 बजे

लातेहार विधानसभा सीट से पोस्टल बैलेट की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम आगे चल रहे हैं. मनिका विधानसभा सीट से पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.

23 दिसम्बर 2019, 08:44 बजे

जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. ज्ञात हो कि वह दो विधानसभा सीट से चुनव लड़ रहे हैं और महागठबंधन का सीएम कैंडिंडेट भी हैं.

23 दिसम्बर 2019, 08:38 बजे

शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर है. 64 सीटों के शुरुआती रुझानों में 21 सीटों पर बीजेपी, 34 सीटों पर JMM गठबंधन, चार सीटों में आजसू, 3 पर जेएमएम और दो पर अन्य आगे.

23 दिसम्बर 2019, 08:17 बजे

39 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझानों में जेएमएम गठबंधन ने बढ़त बना ली है. 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को महज 10 सीटों पर बढ़त मिली है.

23 दिसम्बर 2019, 08:12 बजे

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गितनी शुरू हो चुकी है. 21 सीटों के रुझान सामने आए हैं. सात पर बीजेपी, छह पर जेएमएम और तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, जेवीएम 5 सीटों पर आगे चल रही है.

23 दिसम्बर 2019, 07:58 बजे

23 दिसम्बर 2019, 07:57 बजे

मतगणना के दिन जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, वह है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया.

23 दिसम्बर 2019, 07:48 बजे

पाकुड़ विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती होगी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

23 दिसम्बर 2019, 07:18 बजे

मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. निर्वाचन आयोग ने सभी जिला मुख्यालयों में इस बाबत इंतजाम कर लिए हैं. पहला परिणाम सोमवार दोपहर एक बजे आने की उम्मीद है.

23 दिसम्बर 2019, 07:18 बजे

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना सोमवार को होगी. 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी.

23 दिसम्बर 2019, 06:55 बजे

रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह अपने जीत को लेकर आस्वस्त हैं. उन्होंने जी मीडिया से खास बतचीत में कहा है कि मतगणना के शुरुआती रुझान से ही दिखने लगेगा मैं जीत की ओर बढ़ रहा हूं.

23 दिसम्बर 2019, 06:54 बजे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है की बीजेपी राज्य में 65 प्लस का अपना लक्ष्य जरुर पूरा करेगी. गिलुआ ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा की एक्जिट पोल का जो सर्वे है उससे कहीं ज्यादा विश्वसनीय उनका सर्वे है, जिसमें उन्होंने हर एक बूथ के नब्ज को टटोला है.

23 दिसम्बर 2019, 06:54 बजे

हर किसी की निगाहें 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना और चुनाव परिणाम पर है. बीजेपी अभी भी अपने ‘अबकी बार 65 पार’ के नारे पर कायम है और दुबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम भी जीत का दावा कर रही है.

23 दिसम्बर 2019, 06:53 बजे

सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. साहिबगंज, दुमका,चतरा,लातेहार,गढ़वा और हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ ही सीसीटीवी से भी हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे पोस्टल बैलट की गिनती के साथ शुरू होगी.