इस वक्त की बड़ी खबर सामने आरही है जहाँ कोंडागांव पालिका चुनाव की मतपेटी जहाँ रखी गयी है वहाँ 3 लोगो के घुसने की बता रही बीजेपी कोंग्रेस एवम निर्दलीय कार्यकर्ता के कुछ लोग मौके में पहुच कर शिकायत कर cctv के फुटेज चेज करवा रहे है खबर मिलते पर ही एएसपी अनन्त साहू मोके पर पहुँच कर वह की जानकी प्रदान कर रहे है वही राजनीतिक दल भी अपने अपने ग्रुप के साथ स्ट्रांग रूम के बहार जमे हुए है।



