Home News पुलिस का मित्र बताकर माओवादियों ने ग्रामीण को मार डाला…

पुलिस का मित्र बताकर माओवादियों ने ग्रामीण को मार डाला…

11
0

 छत्तीसगढ़ में माओवादी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा घटनाक्रम कांकेर जिला के बांदे थाना क्षेत्र के उलिया गांव का है,जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को अगवाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी है। लाश के पास एक पर्चा फेंककर फरार हो गए हैं। जिसमें लिखा है ”पुलिस मित्र अभियान का बहिष्कार करो। हमारे जानी दुश्मन हमारे मित्र कैसे हो सकते हैं?” नक्सलियों ने ग्रामीण को पुलिस मित्र बताकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रंजीत तिम्मा के रूप में की गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वर्दीधारी छह नक्सली उनके गांव उलिया पहुंचे। रंजीत तिम्मा के घर आए और उसे अगवा करके ले गए थे। उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए घर से कुछ ही दूरी पर गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह जब गांव के लोग नींद से जागे तब इस घटना की जानकारी हुई।

भमरागड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी

भारत के कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी भमरागड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। लाश के पास एक पर्चा भी फेंका है। जिसमें ग्रामीण को पुलिस का मित्र बताया है और कहा है कि पुलिस के बहकावे में न आएं, वरना सभी को मौत की सजा मिलेगी। यह नक्सल पर्चा कॉपी वाले पेपर पर हाथ से लिखकर फेंका गया है,

जिससे फर्जी नक्सली हत्या होने की आशंका भी जताई जा रही है।अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना से ग्रामीण दुखी और भयभीत हैं। पर्चा में पुलिस मित्र अभियान को षड्यंत्रकारी बताते हुए इसकी बहिष्कार करने की बात लिखी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।