Home News छत्तीसगढ़ः क्लासरूम के फर्श पर नशे में पड़ी रही टीचर, बच्चे उठाते...

छत्तीसगढ़ः क्लासरूम के फर्श पर नशे में पड़ी रही टीचर, बच्चे उठाते रहे मगर नहीं हुई टस से मस

11
0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के संगम थाना क्षेत्र के कोयीबेडा में स्थित कोतुल बालक आश्रम से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां फर्श पर पड़ी एक महिला शिक्षक को छात्र उठाते रहे। लेकिन वो टस से मस नहीं हुई। बता दें कि इस स्कूल में नशे में धुत होकर शिक्षकों के स्कूल आने की शिकायतें लगातार आती रही हैं।

कोयलीबेड़ा के कोतुल बालक आश्रम की महिला शिक्षक मीरा देवी उसेंडी के नशे में धुत होकर स्कूल में पड़े रहने की शिकायत सामने आई है। स्कूल के एक कमरे में शिक्षक नशे में धुत पड़ी थी, जिसे बच्चे उठाने की लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। वहीं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष राजीव पोटाई ने कहा कि महिला शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहती है और स्कूल में ही सो जाती है।

ग्रामीणों ने शिक्षिका के खिलाफ हस्ताक्षर करके लिखित शिकायत बीईओ को दी है। खंड शिक्षा अधिकारी कोलीबेड़ा अर्जुन सर्फे ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। चुनाव के बाद तत्काल जांच दल को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका मीरा देवी के खिलाफ कई बार नशे में रहने की शिकायत आ चुकी है। नशे में यह महिला शिक्षक स्कूल आ जाती है और क्लासरूम में जाकर सो जाती है।