कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के पाली सर्कल अंतर्गत सालीपहाड़ के समीप एक हाथी का शव मिला है। हाथी की मौत की खबर से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हाथी के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पहाड़े से गिरने की वजह से हुई होगी।
बताया जा रहा है कि केंदई रेंज में विचरण कर रहे 30 हाथियों में से एक हाथी की मौत हुई है। अभी भी क्षेत्र में हाथियों का यह झुंड विचरण कर रहा है। वन विभाग के अफसरों ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।
हाथी का पोस्टमार्टम कराया
हाथियों का यह झुंड क्षेत्र में भारी उत्पात मचा चुका है। मनगांव, सलिहापारा, पनगंवा सहित अन्य गांवों में कई मकान ढहाने के साथ दर्जनों किसानों की फसल को हाथी चौपट कर चुके हैं। हाथी की मौत की खबर मिलते ही डीएफओ, एसडीओ व रेंजर अश्वनी चौबे मौके पर पहुंच गए थे। पशु चिकित्सक की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही उपरांत हाथी के शव का पीएम कराया गया।
पहाड़ से गिरने की आशंका
सूत्र बताते हैं कि वन परिक्षेत्र के साली पहाड़ के ऊपर गत 18 दिसंबर की मध्य रात्रि झुंड के दो हाथी ऊंचाई से फिसलकर गिर गए थे, जिसमें से एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा हाथी एक विशालकाय पेड़ पर लटका रहा, जिसे अन्य हाथियों ने बचा लिया था। हाथियों का यह झुंड अभी कोटगार, दुल्लापुर के समीप देखा गया है।