जगदलपुर। जिले के तीन अलग – अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात और शनिवार की सुबह हुए हादसों में घायलों को तत्काल सेवा देते हुए डायल 112 की टीम अस्पताल पहुँचाया है।
मामले की जानकारी देते हुए डायल 112 बस्तर जिला प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि पहला मामला बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा से टीम को कॉलर से किसी महिला द्वारा दवाई का अधिक सेवन करने के बाद तबियत खराब होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुँच गई। पूछताछ में परिजनों ने टीम को बताया कि धरमपुरा निवासी भारती राव (40) का उसके पति बी विनोद राव के साथ निजी विवाद होने के बाद भारती ने डायक्लोविन प्लस की 20 गोलियां का सेवन कर लिया है। सेवन करने के बाद महिला बेहोश हो गई। पीड़ित महिला को डायल 112 की टीम ने तत्काल राहत पहुँचाते हुए उसे महारानी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरा मामला भानपुरी थाना क्षेत्र के जैबेल में बीती रात एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सीजी 17 केएस 0208 में सवार जदुराम (35) और सोनधर (35) निवासी वनकोमार को ठोकर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में दोनों ही युवकों का पैर टूट गया।
कॉलर से सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने संजीवनी 108 की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। तीसरा मामला परपा थाना क्षेत्र के कैकागढ़ और चेरबहार क जंगल पटेलपारा में एक ट्रेक्टर सीजी 17 जी 5124 ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सीजी 17 केएस 3488 में सवार रुकधर (20) निवासी चेरबहार को ठोकर मारकर दिया। ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल को मेकॉज में भर्ती कराया है।