Home News झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए निकला मतदान दल भटकर छत्तीसगढ़ पहुंचा, प्रशासन...

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए निकला मतदान दल भटकर छत्तीसगढ़ पहुंचा, प्रशासन ने दल को वापस भेजने बुलाया हेलीकॉप्टर.

10
0

 झारखंड विधानसभा के लिए निकला चुनाव दल भटककर जिले के प्रतापपुर इलाके के सतीपारा गांव पहुंच गया. हेलीकॉप्टर मतदान दल को छोड़कर रवाना हो गया, जिसके बाद मौके पर फंसे दल को वापस भेजने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है.

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लातेहार जिला जा रहे मतदान दल को हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर जिले के सत्तीपारा में उतार कर रवाना हो गया. मतदान दल के पास ईव्हीएम मशीन के साथ कई चुनाव सामग्री मौजूद है. दल के उतरने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन उसे नियत स्थान में भेजने की तैयारी कर रहा है.

सूरजपुर कलेक्टर ने बताया कि सेना का हेलीकॉप्टर गलती से मतदान दल को उतारकर वापस चला गया. इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है. हेलीकॉप्टर को फिर से लेने आने कहा गया है. मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मौके पर ही मौजूद है. बता दें कि झारखंड में प्रथम चरण का मतदान 30 नवंबर को होने वाला है.