शिवसेना इकाई ने धर्मांतरण को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि क्षेत्र में गांव-गांव में कहीं चिकित्सा के नाम पर तो कहीं धर्मसभा के नाम पर स्थानीय निवासियों को बरगलाकर कहीं प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। अगर समय रहते इन पर लगाम नहीं लगाया जाता तो क्षेत्र में विषम परिस्थितिया पैदा हो सकती है। इसलिए शिवसेना ने मांग की है कि धर्मांतरण पर अविलंब रोक लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा, भानुप्रपतापुर विधानसभा प्रमुख श्याम लाल गावडे़, प्रवीण पाड़े, राम कुमार कोला, मयाधीन, चैनूराम सिवाना, राम किशान कोमरा, जयराम गावडे़, धर्मेन्द्र यदाव, प्रभु नरेटी, श्रवण चालकी, राजेश गावडे़, सैकड़ों शिवसैनिक कार्यकता थे।