Home News छत्तीसगढ़(दंतेवाड़ा) – मुनगा जंगल में मुठभेड़ पुलिस ने दो नक्सली मार गिराए…

छत्तीसगढ़(दंतेवाड़ा) – मुनगा जंगल में मुठभेड़ पुलिस ने दो नक्सली मार गिराए…

27
0

जिले के चिकपाल इलाके के मुनगा जंगल में हुई मुठभेड़ में पुिलस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए कटेकल्याण एलजीएस मेम्बर हिड़मा मंडावी और मिलिशिया प्लाटून कमांडर हुंगा उर्फ लखमा मंडावी पर 1- 1 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के बड़े नेता मुनगा इलाके में मौजूद हैं।  


डीआरजी की टीम सूचना मिलते ही सोमवार देर रात को निकल गई। इनका सामना मंगलवार सुबह 10 बजे नक्सलियों से हो गया। फायरिंग में 2 नक्सली मारे गए। यहां से दो भरमार, 30 डेटोनेटर, वायर, 5-5 किलो की 3 आईईडी, गोंडी में लिखे नक्सली पत्र, दवाइयां सहित कई सामान भी बरामद हुए हैं। मृत नक्सलियाें के परिजनाें ने गांव वालाें के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि मारे गए लाेग नक्सली नहीं थे। जवान घर से उन्हें जबरन ले गए थे।