Home News छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद...

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद भी नहीं हुआ पुनर्वास, उइके ने मुख्य सचिव से कहा-जांच हो…

11
0

दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर एवं बीजेपी नेता ओपी चौधरी की मुकिश्लें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ एजुकेशन सिटी की जमीन मामले में फिर जांच होगी। राज्यपाल ने मुख्य सचिव सुनील कुजूर को पत्र लिख मामले की पूर्ण जांच करने को कहा है।

दंतेवाड़ा के जवांगा में वर्ष 2010-11 में एजुकेशन सिटी बनाए जाने के मसले पर तीन दिन पहले ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत पर राज्यपाल अनुसुइया उईके ने राज्य सरकार को मामले की संपूर्ण जांच करने और ग्रामीणों को राहत मुआवजा जल्द देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ओपी चौधरी के खिलाफ इसी मामले में एसीएस सीके खेतान भी जांच कर रहे थे। इस पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्थगन दिया है।