Home News छत्तीसगढ़ : दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

14
0

राज्य की आत्मसमर्पण, पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचार धारा से तंग आकर पाँच-पाँच लाख के दो नक्सलियों ने गुुरुवार को आत्मसमर्पण किया। कटेकल्याण एरिया में सक्रिय पांच-पांच लाख के दो इनामी माओवादियों ने आत्मसर्पण किया है। माओवादियों ने नवीन पुलिस कैम्प चिकपाल में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया। आत्मसमर्पण करने वाले नाक्सलियों में चिकपाल में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पैदवारास एलओएस कमान्डर ममा मन्कावी उर्फ हरिराम उर्फ मिककोम उर्फ राजू, जनमिलिशिया कमाण्डर माड़ा मडकामी उर्फ ह़ड़मा है। दोनों माओवादी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।