Home News असम में ट्रक से भिड़ा पेट्रोलिंग करता हुआ सेना का जवान, हुआ...

असम में ट्रक से भिड़ा पेट्रोलिंग करता हुआ सेना का जवान, हुआ ये हाल

13
0

असम में मथुरा के रहने वाले एक जवान की ट्रक से भिंड़त होने के बाद मौत हो गई। शहीद जवान मथुरा जनपद के थाना मांट के गांव जैसवां का रहने वाला है। सैनिक की हादसे में हुई मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया। सैनिक के शव की सेना की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

गांव जैसवां निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र महावीर सिंह सेना राष्ट्रीय रायफल का जवान था तथा उसकी पोस्टिंग असम में थी युवक मंगलवार को बताया गया है कि असम में पेट्रोलिंग के दौरान एक सेनिक ट्रक हादसे का शिकार हो गया जिसमें सैनिक जितेंद्र की मौत हो गई।

यह खबर जब सेनिक के गांव पहुंची तो परिजनों और परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग परिवारीजनों को सांत्वना देने के लिए एकत्रित हो गए। गांव में मातम का माहौल छा गया।