गीतांजलि एक्सप्रेस पर झारखंड के दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त को खुफिया इनपुट मिले हैं। इनपुट के मुताबिक मोहालीमोरूप के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई-खरसावां और पश्चिम सिंहभूमि जिले के झींकपानी इलाकों में सक्रिय नक्सली राजखरसावां सेक्शन के मोहालीमोरूप स्टेशन में रेल पटरी को उड़ाकर गीतांजलि एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की तैयारी में हैं। ऐसे में वहां तो अलर्ट है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भी नक्सली क्षेत्र से होकर गीतांजलि एक्सप्रेस गुजरती है।
यह बात दीगर है कि झारखंड के अलर्ट एरिया में रायपुर से चलने वाली इस ट्रेन का रूट नहीं है। बहरहाल छत्तीसगढ़ की सीमा भी झारखंड, आंध्र और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ी है। इसीके जरिए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए संयुक्त रूप से साजिश रचते हैं।