Home News लंका खाक होते ही जल उठेगा 65 फुट का रावण, सुरक्षा के...

लंका खाक होते ही जल उठेगा 65 फुट का रावण, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त…

10
0

झारखंड समेत पूरे देश में मंगलवार को विजयादशमी मनाई जा रही है। इस दौरान राजधानी रांची में चार जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। मोरहाबादी में पंजाबी हिंदू बिरादरी, नामकुम में दशहरा समिति टाटीसिल्वे, एचईसी और अरगोड़ा में श्री दुर्गा पूजा और रावण दहन समिति द्वारा रावण दहन किया जाएगा। इधर, इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

मोरहाबादी और अरगोड़ा के रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होंगे। मोरहाबादी में इस बार 65 फीट के रावण का पुतला बनाया गया है। जबकि कुंभकरण का 60 फीट और मेघनाथ का 55 फीट लंबा पुतला है। सोने की लंका 30-30 फीट की है।

नामकुम में दशहरा समिति टाटीसिल्वे द्वारा 70 फीट का रावण 65 फीट का कुंभकर्ण का पुतला बनवाया गया है। यहां के रावण की खासियत यह होगी कि वह राम रावण युद्ध के दौरान कुंभकरण को नींद से जगा दे वह ठहाका लगाते नजर आएगा। वहीं, अगोड़ा में इस बार 55 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है। वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 45 फीट के हैं। यहां बक्सर से आतिशबाज बुलाए गए हैं।

एचइसी में 30 मिनट तक होगी आतिशबाजी
एचईसी में सेक्टर 3 के शालीमार बाजार में विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति 60 फीट के रावण के पुतले को जलाएगी। मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 55 फीट होगी। इस बार रावण दहन में आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी।