पाली। बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। बाद में चार उपभोक्ता कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग करने लगे। जांच के दौरान मामले का खुलासा होने पर विभाग ने धारा 138 के तहत कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराया है।
विद्युत वितरण केंद्र पाली बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है और बिल जमा नहीं होने पर विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। विभाग ने बुधवार को चार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा था। गुरुवार को विभाग की टीम जब निरीक्षण करने पहुंची, तब चारों को अवैध रूप से हुकिंग कर बिजली उपयोग करते हुए पाया गया। कनिष्ठ अभियंता केसी जोशी ने बताया कि ग्राम दर्रापारा पोलमी निवासी हरीश सिंह जगत पिता स्वर्गीय अंजोर सिंह की बकाया राशि 67710 रुपये होने पर कनेक्शन काट दिया गया था। गुरुवार को जांच के दौरान अवैध रूप से कनेक्शन जोड़कर बिजली उपयोग करते हुए मिले। इस पर धारा 138 के तह पंचनामा बना कार्रवाई की गई। उधर ग्राम भदरापारा पोलमी निवासी किशन एक्का पिता बुधवार एक्का का बिजली बिल 53520 रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया था। ग्राम धावा निवासी सुरेश कुमार निषाद पिता जेठूराम निषाद के बिजली बिल का 57830 रुपये तथा इसी गांव के निवासी मन्नाू कुमार केंवट पिता रामकुमार केंवट के बिजली बिल 64490 रुपये बकाया होने पर कार्रवाई की गई थी। ये सभी उपभोक्ता कनेक्शन जोड़कर बिजली उपयोग करते हुए मिले। इस पर विभाग ने धारा 138 के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि दस हजार से अधिक बकायादारों का लाइन काटने सघन अभियान चलाया जा रहा है। भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन जोड़ने वालों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि बिल की राशि जमा करने के बाद ही बिजली का उपयोग करें, अन्यथा विभाग 138 के तहत कार्रवाई कर थाना में एफआइआर दर्ज करा न्यायालयीन कार्रवाई करेगा।