जिले के तीन ग्राम पंचायत नकुलनार, मड़से और टेकनार को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन गंभीर है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें और पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें। पहले प्लास्टिक सामग्रियों के उपयोग को हतोत्साहित करने की समझाइश दें। इसके बाद संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करें।
गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को मैलावाड़ा में वृहद सुपोषण चौपाल और दन्तेवाड़ा साप्ताहिक बाजार में मेगा हेल्थ कैंप होगा। साथ ही, सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में साफ-सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपिता की 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली और शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आरंभ की जा रही है।
जिले के हाट-बाजारों में प्लास्टिक बैग में सामान बेचने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्लास्टिक कैरी बैग एवं अन्य प्लास्टिक सामग्री को जब्त किया जाएगा। यह कार्रवाई पंचायत सचिवों तथा राजस्व अमले के द्वारा करने कहा गया है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अमले नियमित रूप से दुकानों में जांच कर कार्रवाई करेंगे।