Home News उसूर की पहाड़ियों पर दिखे तेंदुआ के पंजे के निशान…

उसूर की पहाड़ियों पर दिखे तेंदुआ के पंजे के निशान…

10
0

उसूर की पहाड़ियों में इन दिनों एक तेंदुए ने ग्रामीणों को आतंकित कर रखा है। चंद रोज पहले वहां तेंदुआ के मौजूद होने और नौ मवेशियों के शिकार की घटना सामने आई थी। अब उन्हीं पहाड़ियों पर ग्रामीणों को तेंदुआ के पंजे के निशान दिखे हैं। इस घटना के बाद से पहाड़ियों की तराई में बसे सोड़ी पारा के ग्रामीण दहशतजदा हैं। मंगलवार को मवेशी चराने गए चरवाहों की नजर पंजे के निशान पर पड़ी। ग्रामीणों का दावा है कि यह तेंदुआ के पंजे के निशान हैं। जहां पंजे के निशान मिले हैं, उससे कुछ दूर जंगल में एक गाय की सड़ी गली लाश भी देखी गई है। ग्रामीणों की मानें तो गाय का शिकार तेंदुआ ने किया है। बता दें कि नईदुनिया ने सबसे पहले उसूर की पहाड़ियों पर तेंदुआ की मौजूदगी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें एक पखवाड़े में नौ मवेशियों के शिकार का उल्लेख था। मंगलवार को पहाड़ियों पर जहां पंजे के निशान देखे गए, वहीं जंगल में गाय की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं।