छत्तीसगढ़ विधानसभा की दंतेवाड़ा सीट पर एक बार फिर से प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस की देवती कर्मा आज यानी 1 अक्टूबर को विधानसभा में शपथ ग्रहण करेंगी. यह शपथ उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत दिलाएंगे. इस तरह से विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की फिर से संख्या 68 हो जाएगी. बता दें कि कांग्रेस की देवती कर्मा को इस दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11192 वोटों से बड़ी जीत मिली है.
वर्ष 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा सीट से रह चुकी हैं विधायक
इससे पहले वर्ष 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा की दंतेवाड़ा सीट से देवती कर्मा विधायक रह चुकी हैं. उपचुनाव 2019 में भी दंतेवाड़ा की जनता ने कांग्रेस पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को इस चुनाव में कुल 11192 वोटों से जीत दिलाकर दंतेवाड़ा से फिर से विधायक बनाया है. इस चुनाव में देवती कर्मा पहले राउंड से ही आगे रहीं. पहले राउंड में 1700 वोटों से शुरू हुई बढ़त का सिलसिला अंतिम राउंड तक बरकरार रहा.

देवती कर्मा को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत दिलाएंगे शपथ.
कवासी लखमा ने जताई खुशी
दंतेवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा की जीत पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर विधानसभा में देवती कर्मा भी उनके साथ हिस्सा लेंगी.