Home News बारिश में बह गया अंग्रेजों के जमाने का पुल, बिलासपुर से कोरबा-अम्बिकापुर...

बारिश में बह गया अंग्रेजों के जमाने का पुल, बिलासपुर से कोरबा-अम्बिकापुर मार्ग बंद…

10
0

रविवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश हुई। लौटते मानसून की यह बारिश कोरबा जिले में अंग्रेजों के जमाने के एक पुल को भी बहा ले गई। गाजर नाला के नाम से पहचाने जाने वाले एक नाले पर बने इस पुल के बह जाने की वजह से मार्ग पर कोरबा से बिलासपुर और अम्बिकापुर के बीच आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है। बिलासपुर पाली मार्ग के बीच ग्राम मुनगाडीह में स्थित गाजर नाले का पुल ध्वस्त हो गया है। करीब 80 साल पुराने इस पुल के 4 फिट ऊपर से पानी बह रहा था। पानी नीचे उतरने के बाद पुल पूरी तरह ध्वस्त पाया गया। पुल के बह जाने की वजह से रास्ते में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस पुल के बहने के बाद कोरबा और अम्बिकापुर आवागमन के लिए बलौदा बाजार रूट का विकल्प भी नहीं रहा।

हरदीबाजार के पास भी पुल में पानी भरा है। इसके साथ ही बिलासपुर से कोरबा व अम्बिकापुर पहुंचने के सभी मार्ग बंद हो गए हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों तरफ के फंसे लोग अब पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि सावधानी से निकल सकें।

दीपका कोयला खदान में लीलागर नदी का पानी भराव लगातार जारी है। पानी भरने की वजह से खदान की अधिकांश कीमती मशीनें डूब चुकी हैं। सुबह खदान में ड्यूटी पर गए कर्मचारी इन मशीनों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे। फिलहाल खदान में खनन का काम पूरी तरह रुका हुआ है। इस तरह की बारिश से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। बारिश का पानी तेज रफ्तार से ऊपर से नीचे खदान में आ रहा है। मानो कोई झरना बह रहा हो। इसने खुदाई में लगी मशीनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।