Home News लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित…

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित…

12
0

जिले भर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनप्रभावित होने लगा है। यहां आज भी सुबह से शाम 4 बजे तक रूक-रूककर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से खेतों में पानी भर गया है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में कई जगह पानी भर गया। तेज बारिश से शहर के निचले हिस्सों में पानी भरा, वहीं नालियां भी लबालब हो गई।

पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में रूक-रूककर हो रही बारिश से क्षेत्र तरबतर हो गया। साथ ही मौसम में ठण्डकता घुल गई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं अब लोगों को ठण्ड का अहसास भी होने लगा है। बुधवार को सुबह से बदली छाई रही। हालांकि इस दौरान रूक-रूककर हल्की बूंदाबादी होती रही। बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे से लगभग 2 से 3 घण्टे तक झमाझम बारिश हुई। यह क्रम पिछले तीन दिनों से जारी है। वहीं शनिवार की देर रात से लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है। आज सुबह से ही क्षेत्र में हल्की बंदूाबांदी का क्रम जारी था। साथ ही सुबह लगभग 11 बजे से लेकर शाम लगभग 4 बजे तक अच्छी बारिश हुई। इससे अंचल सहित जिला मुख्यालय पूरी तरह से तरबतर हो गया। वहीं आज सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक अच्छी बारिश हुई। जिला मुख्यालय के अलावा चाम्पा, नवागढ़, सक्ती, डभरा, मालखरौदा सहित जिले भर में अच्छी बाारिश की खबर है। बारिश से जहां खेत लबालब हो गए वहीं शहर व गांव के निचले क्षेत्र में जल जमाव हो गया। पूरी रात रूक-रूककर धीमी व तेज गति से बारिश होती रही। आज पूरे दिन भर हुई झमाझम बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। खासकर स्कूली बच्चे रैन कोट और छतरी लेकर जाते-आते दिखे। कार्यालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते जिले के हसदेव नदी सहित अधिकांश नाला का जलस्तर बढ़ गया है, इधर झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बारिश से नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया। झमाझम बारिश के चलते बीडीएम गार्डन, विवेकानंद गार्डन, हाईस्कूल मैदान, कृषि विभाग कार्यालय परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस मार्ग से आवागमन बंद रहा। इसी तरह लिंक रोड से हाई स्कूल मैदान जाने वाली गली भी जलमग्न रही। इसी तरह वार्ड क्रमांक 17 में पूरा रास्ता पानी में डूबा रहा। चंदनियापारा के कई निचले स्थान व गली में पानी भर गया था। वार्ड नंबर 15 की जाम नाली के चलते बारिश का पानी नाली के पानी के साथ लोगों के घर के आंगन में भरा रहा। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। यहां क्षेत्र में लगातार बिजली की आवाजाही से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे लोग काफी परेशान रहे।

किसानों को मिली राहत

यहां कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसान मायूस थे। खेतों में दरार आ रही थी। किसान पᆬसल की सिंचाई को लेकर चिंतित थे, वहीं उमसभरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। झमाझम बारिश के चलते मौसम का मिजाज ठण्डा पड़ा है और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है। पर्याप्त बारिश होने से अब खेती के काम में तेजी आएगी। पर्याप्त बारिश होने से अब पानी की कमी दूर हो गई है। निंदाई बियासी के काम में तेजी आएगी। खेतों में पर्याप्त पानी हो गया है। खेती पिछड़ने की चिंता में डूबे किसानों के चेहरे लगातार हो रही बारिश से खिल गए।

तिरपाल का लेना पड़ रहा सहारा

नवरात्रि को लेकर क्षेत्र के दुर्गा समिति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर पिछले पखवाड़े भर से तैयारी में जुटे हैं। आज नवरात्र के पहली सुबह दुर्गा के समितियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिमा लेने पहुंचे, मगर क्षेत्र में रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा को तिरपाल व अन्य साधनों से ढक कर ले जाते नजर आए, हालांकि शाम को बारिश थमने के बाद बाजार मे चहल-पहल दिखी।