Home News बेखौफ नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी JCB और हाइवा को...

बेखौफ नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी JCB और हाइवा को किया आग के हवाले

13
0

बिहार के गया में दोपहर बाद हथियारबंद नक्सलियों ने सरेआम आगजनी कर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन और हाइवा को आग के हवाले कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के अंतर्गत छकरबंदा के भैंसादोहर गांव की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर बाद आठ-दस हथियारबंद नक्सली यहां पहुंचे और सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन और हाइवा को आग लगा दी।

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने बिना अनुमति के काम नहीं करने की धमकी भी दी और फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद निर्माणाधीन सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि हाइवा पूरी तरह जल गई है जबकि जेसीबी को थोड़ा कम नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा।